बरेली, जून 2 -- रात में जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने पकड़ लिया। जिनके पास से पुलिस ने 69 हजार रुपये और आठ मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार रात पुलिस को कस्बे के बहोर नगला रोड पर जुआ खेले जाने की सूचना मिली। जिसपर पुलिस ने वहां छापेमारी की तो पुलिस को कुछ लोग जुआ खेलते मिले। पुलिस ने पकड़ कर तलाशी ली तो उनके पास से ताश के पत्ते, 69 हजार रुपये और आठ मोबाइल मिले। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को अपने नाम कृष्णपाल निवासी बांके बिहार कालौनी, वरुण शर्मा निवासी पक्का अड्डा आंवला, विकास गुप्ता मोहल्ला नीमगढ़, मोहम्मद जावेद मोहल्ला नई बस्ती व विकास गुप्ता पुत्र शिव कैलाश गुप्ता निवासी मोहल्ला नीमगढ बताए। पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...