मऊ, मई 18 -- घोसी। नगर के बस स्टेशन के बड़ागांव ईदगाह मंदिर के समीप शुक्रवार को जुआ खेल रहे चार जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जुआरियों के पास से 1120 नकदी बरामद हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है। घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ागांव ईदगाह मंदिर के समीप प्रतिदिन कुछ जुआरी जुआ खिलते हैं। जिसमें हजारों रुपये की हार जीत होती है। जिसके आधार पर शुक्रवार की शाम प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने छापेमारी की। मौक़े पर जुआ खेलते समय बड़ागांव निवासी निलेश ,दीपक एवं हरिशंकर के साथ ही घोसी कोतवाली के ही कैथवली जमीन कैथवली निवासी दुर्गेश गुप्ता को जुआ खेलते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसकी तलाशी करने पर 1120 नकदी प्राप्त होने के साथ ही 52 पत्ती वाली चार ताश के पत्ते बरामद हुए। ...