लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर में एक मामला सामने आया है, जहां जुए का विरोध करना एक ग्रामीण को महंगा पड़ गया। बताते हैं कि 18 सितम्बर की रात महेश पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम दुर्गापुर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के अंबेडकर पार्क में कुछ सोलर लाइट के नीचे जुआ खेल रहे थे। जब महेश ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो गुस्साए आरोपियों ने एक राय होकर लाठी-डंडों, लात-घूंसों से हमला कर दिया। जिससे महेश को गंभीर चोटें आई हैं, पीड़ित महेश ने यह भी आरोप लगाया है कि विपक्षीगण दबंग व हेकड़ी प्रवृत्ति के लोग हैं, जिन्होंने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...