बदायूं, मई 7 -- थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव सिसरका में एक महिला द्वारा जुआ खेलने से मना करना भारी पड़ गया। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने महिला के पति को जुआ खेलने के लिए बुलाया, और जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे व उसके परिवारजनों को गाली-गलौज करते हुए मारपीट का शिकार बनाया गया। पीड़िता ममता पत्नी अरविंद कुमार निवासी ने थाना फैजगंज बेहटा में दी गई तहरीर में बताया कि पांच मई को दोपहर एक बजे के करीब गांव के विजय पुत्र सत्यपाल उसके पति को जुआ खेलने के लिए बुलाकर तालाब किनारे ले गया। जब उसने इसका विरोध किया तो विजय व उसके परिजन गोविंद, देवेंद्र पुत्रगण सत्यपाल और सत्यपाल पुत्र स्व. बनवारीलाल ने मिलकर ममता, उसके पति अरविंद, जेठ संतोष कुमार, जेठानी राजकुमारी, सास ज्ञानवती और जेठ के बेटे जय जयराम के साथ गाली-गलौज करते हुए लोहे की रॉड...