प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। दो दिन पहले खुल्दाबाद पुलिस ने जुए की एक फड़ पर छापा मारकर पंद्रह जुआरियों को गिरफ्तार किया था और मालफड़ से लगभग एक लाख सत्तासी हजार रुपये भी बरामद किया था। पुलिस अपनी इस कार्रवाई पर भले ही पीठ थपथपा रही हो लेकिन आम लोगों में इसके उलट चर्चा है। लोगों का कहना है कि जुए की फड़ पुलिस की शह पर चल रही थी। इसके लिए उसे मोटी रकम मिलती थी। छापे की कार्रवाई ऊपर से दबाव पड़ने पर की गई। लोगों के आरोप बेबुनियाद नहीं लगते। वो आरोप के समर्थन में तर्क भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने जिन पंद्रह लोगों को पकड़ा और जेल भेजा, वो सभी खेलने वाले थे। लेकिन जुए की फड़ के कर्ता-धर्ता नहीं पकड़े गए। जब फड़ चल रही थी तो चलवाने वाला गप्पी निषाद और जुआ खेलने के लिए अपना घर उपलब्ध कराने वाला विनोद केवट भी तो वहां ...