पिथौरागढ़, नवम्बर 27 -- पिथौरागढ़। झूलाघाट पुलिस ने जुआ खेलने पर तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को एक चाय की दुकान के पीछे तीन बड़ालू निवासी नवीन चन्द्र जोशी, लक्ष्मण सिंह व माधो सिंह जुआ खेलते हुए मिले। जिनसे पुलिस को दो हजार रूपये की नकदी भी बरामद हुई। पुलिस ने संबंधितों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनिमय की धारा 13 के तहत कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...