लखीसराय, जून 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। कबैया थाना क्षेत्र के गौशाला गली में पुलिस ने शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जुआ खेलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 58 हजार नकद भी बरामद किए। जुआ खेलने एवं खेलाने के आरोप में कबैया थाना के थानाध्यक्ष अमित कुमार के आवेदन पर थाना में केस दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार थानाध्यक्ष के अगुवाई में गश्ती कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली की गौशाला गली स्थित जितू राम के मकान में जुआ खेलने व खेलाने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गौशाला गली पहुंचकर जितू राम के मकान पर छापेमारी कर पांच लोगों को जुआ खेलते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार जुआरियों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट म...