जौनपुर, अक्टूबर 19 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवांरा थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात जुआ खेलते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से 25 हजार रुपये से अधिक नकद, 52 ताश के पत्ते, छह बाइक और एक बोलेरो वाहन मिला है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीओ प्रतिमा वर्मा और थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोग देर रात जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष के निर्देशन में टीम गठित की गई। टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारकर आठ लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भोलानाथ निवासी गजराजगंज मुंगराबादशाहपुर, जटाशंकर निवासी उचौरा, अब्दुल हमीद निवासी चंदौकी, पप्पू उर्फ पप्पी ...