बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले में हुई कार्रवाई बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले से रविवार को आठ लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। इनके पास से 15 हजार रुपये, नौ मोबाइल फोन, ताश की गड्डी व अन्य सामान बरामद किये गये हैं। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पहाड़पुरा के बबलू कुमार, राहुल कुमार, शैलेन्द्र कुमार, कुंदन कुमार, पक्की तालाब के सुल्तान, अलीनगर के मिथुन कुमार समेत अन्य को पकड़ा गया है। सभी को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...