बहराइच, अक्टूबर 27 -- रुपईडीहा। थाना क्षेत्र की गांव सभा सोरहिया के दो बगीचों में जुआ खेलते 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दूर दूर से जुआ खेलने आये जुआरियों की 13 बाइक भी बरामद हुई हैं। फड़ से 20 हजार 250 पचास रुपये भी बरामद हुए हैं। उक्त जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक आर एस रावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बाबागंज चौकी इंचार्ज एसआई शिवेश कुमार शुक्ल, सूर्यभान, हे. का. अर्जुन प्रसाद मौर्य, का. सत्यम सोनी, सूरज गौण, रविन्द्र यादव, हेमंत कुमार वर्मा, संदीप चौहान, अभिषेक सिंह ने एक साथ गांव के राम नगीना व राम निवास के बाग में दो दल बनाकर एक साथ छापा मारा। जुआ खेलते वीरपुर सोरहिया निवासी प्रह्लाद वर्मा व दुर्गेश कुमार, लछमनपुर सलारपुर निवासी प्रेम नारायण, लखीमपुर धौरहरा निवासी पंकज चौरसिया व कपिल मिश्र बख्शीगांव थाना रुपईडीहा ...