सुपौल, जनवरी 4 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता नशा और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एसपी शरथ आरएस के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सदर एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार अनुभवी और साइबर डीएसपी गौरव गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार देर रात रेलवे माल गोदाम के सामने होटल कॉर्पोरेट में छापा मारा। यहां एक बड़े जुआ गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उनके पास से लाखों रुपये नगद, दो वाहन, मोबाइल फोन और ताश की गड्डियां बरामद की हैं। शनिवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर सह सदर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि शहर के रेलवे माल गोदाम के सामने होटल कॉर्पोरेट में कुछ लोग ताश...