हाथरस, जून 29 -- हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर जुआ व सट्टे की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना चंदपा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से 72,500 रुपए नगदी व ताश की गड्डी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल व जितेन्द्र निवासी कलवारी, राजीव गौतम निवासी कंचन नगर शिव कॉलोनी, अरविन्द निवासी हतीसा, आकाश कुमार निवासी नरायनपुर बाद थाना सादाबाद, निखिल निवासी गावं सलेमपुर थाना सादाबाद, जितेन्द्र निवासी पत्तीगढी थाना चंदपा, देवेन्द्र व जुल्फी उर्फ आरिफ निवासी गिजरौली थाना कोतवाली सदर के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...