कौशाम्बी, जुलाई 27 -- बसपा से निष्कासित प्रयागराज मंडल के पूर्व मुख्य जोनल कोआर्डिनेटर समेत नौ जुआरियों को शनिवार की शाम सैनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने दावा किया है कि बसपा नेता बेटे की बर्थ-डे पार्टी के लिए अपने मकान में जुआ खेलवा रहा था। मुकदमा दर्ज कर थाने से ही सभी को जमानत दे दी गई है। सैनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को शनिवार की शाम मुखबिरों से सूचना मिली कि बसपा से निष्कासित प्रयागराज मंडल का पूर्व मुख्य जोनल कोआर्डिनेटर ओंकार उर्फ राजू गौतम अपने अटसरई स्थित नए मकान में जुआ खेलवा रहा है। उन्होंने एसपी राजेश कुमार से परमिशन ली। इसके बाद फोर्स के साथ पूर्व बसपा नेता के मकान में छापा मारा। थानाध्यक्ष के मुताबिक, बसपा नेता समेत नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। फड़ से 78 हजार 20 रुपये नकद, सोने की दो चेन और दो अंगूठी, ताश...