बिहारशरीफ, दिसम्बर 5 -- जुआ खेलते तीन गिरफ्तार, नगद व ताश की गड्डी बरामद शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मिशन थाने की पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नगद और ताश की गड्डी भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष आदित्य रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। गिरफ्तार लोगों की पहचान गुलाम सरवर, मो जाहिद और मो इरशाद के रूप में हुई है। तीनों मिशन ओपी क्षेत्र के मोहल्ला पर निवासी बताये जाते हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 2,990 रुपये नकद और ताश की गड्डी बरामद की गयी है। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में जुआ, शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर निगरानी और कड़ी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...