जामताड़ा, नवम्बर 27 -- जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए करमाटांड़,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के समुपोखर गांव स्थित आम बागान में जुआ खेलने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उपेंद्र कुमार मंडल, परितोष कुमार मंडल और गोविंद मंडल के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से जुआ सामग्री भी बरामद की। कार्रवाई के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। आगे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जामताड़ा न्यायालय में प्रस्तुत किया। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...