गोरखपुर, दिसम्बर 17 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के आयुष विश्वविद्यालय चौकी पुलिस ने जुआ खेल रहे छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तास के पत्ते एवं पुलिस की तलाशी में जुआड़ियों के पास से 12 हजार 425 रुपये नकद बरामद हुआ है। पुलिस जुआ खेलने वालों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान ग्राम जंगल डुमरी नम्बर 2 के टोला हेलानी निवासी दिनेश, दीनू, कार्तिक व हरपुर बड़ा टोला निवासी फिरोज, महेंद्र चौहान के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...