पलामू, सितम्बर 24 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजहरा कोलियरी परिसर के तीन नंबर बस्ती में जुआ खेलते छह युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पंडवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजहरा कोलियरी के तीन नंबर बस्ती में 12-15 की संख्या में असामाजिक तत्व जुआ खेल और खेला रहे हैं। वरीय पदाधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे परंतु पुलिस टीम ने आरोपियों को घेरकर छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पंडवा के ही राजहरा तीन नंबर गली निवासी 40 वर्षीय विनय पासवान, 14 नंबर गली निवासी 38 वर्षीय रंजीत चौहान, कोलियरी मवि के पास के निवासी 40 वर्षीय दिलीप चौहान, 12 नंबर गली निवासी देव कुमार सिंह, 13...