सिमडेगा, मई 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। टाउन थाना की पुलिस ने बुधवार की सुबह जुआ खेलते आठ जुआडियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता में जानकारी देते पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के हरिपुर मुहल्ला में बड़े पैमाने पर जुआ का खेल हो रहा है। इसी सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के क्रम में पुलिस ने रंगे हाथ आठ जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 63930 रुपए नगद, दो मोबाईल और दो बाईक भी जब्त किया। पुलिस गिरफ्तार में आने वालो में सूरज प्रसाद, नन्द किशोर सिंह, मो नसीर अंसारी, अनु बड़ाइक, गुलरेज मियां, अत्यंत मिंज, शीतल लकड़ा और विकास साव शामिल हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी सूरत में क्षेत्र में जुआ क...