बदायूं, मई 6 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में जुआं खिलाने का विरोध लेकर कुछ लोगों में मारपीट हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो और पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला थाना क्षेत्र के सिसरका गांव का है। यहां की निवासी ममता पत्नी अरविंद ने थाने में दी तहरीर में बताया कि सोमवार दोपहर करीब गांव का ही एक व्यक्ति उनके पति को घर से बुलाकर गांव के पास तालाब किनारे जुआ खेलने के लिए ले जा रहा था। जब ममता ने इसका विरोध किया तो उस व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ उसके व परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें ममता को गंभीर चोटें आईं। ममता और उसके परिवार के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल ममता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले में थाना अध्यक...