सीतापुर, अक्टूबर 30 -- सीतापुर, संवाददाता। अटरिया के बदनपुर में घर पर जुआ खेलवाने से मना करने पर दबंगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। यह आरोप लगा पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अटरिया पुलिस जांच कर रही है। वहीं संदना में खेत में भैंस चरने के विरोध व घर के सामने पानी बहाने के विरोध पर दबंगों ने पिटाई कर दी। अटरिया के उनई निवासी दिनेश का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली प्रेमलता व राजू अपने घर पर जुआ खेलवाते हैं। जिसके गांव का माहौल खराब हो रहा है। अक्सर मारपीट की घटनाएं होती रहती है। इस पर उन्होंने प्रेमलता व राजू से घर पर जुआ खेलवाने से मना किया तो वह झगड़ने लगे। विरोध जताने पर आरोपितों ने उनकी पिटाई कर दी। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। तहरीर पर अटरिया पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, संदन...