जमशेदपुर, जून 12 -- शहर में अवैध मटका-जुआ कारोबार अब केवल सट्टेबाजी तक सीमित नहीं रह गया है। जांच में सामने आया है कि जुए के पैसों का इस्तेमाल अब अपराधी गिरोह हथियार खरीदने और आपसी गैंगवार में कर रहे हैं। हाल ही में साकची में हुए गैंगवार के पीछे भी कमल नामक सट्टा कारोबारी से जुड़े पैसों का उपयोग किए जाने की बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, साकची में दो गुटों के बीच हुई झड़प में जिन हथियारों का प्रयोग हुआ था, वे अवैध रूप से मटका कारोबार के पैसों से खरीदे गए थे। वहीं, साकची क्षेत्र में भी दो बड़े गिरोह आमने-सामने आ गए हैं। दोनों के बीच कभी भी हिंसक टकराव की आशंका बनी जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए लगातार निगरानी बनाए हुए है। एसएसपी और सिटी एसपी ने अवैध मटका-जुआ संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ...