झांसी, फरवरी 5 -- झांसी (बरुआसागर), संवाददाता बरुआसागर थाना पुलिस ने जुआ के अड्डों पर ताबड-तोड़ छापे मारे। जिससे वहां भगदड़ मच गई। किले के अंदर से तीन तो कंपनी बाग से छह लोगों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी शिवकुमार राजावत पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस सूचना पर किले के अंदर पहुंची। जहां जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस के अनुसार यहां से सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तो से हार जीत बाजी लगाते हुए तीन को हिरासत में लिया है। मालफड 800, जामातलासी 550 यानी 1350 रुपए व ताश के पत्ते बरामद किए हैं। इसके अलावा कंपनी बाग से छह लोगों को हिरासत में लिया है। मालफड 1700, जामातलासी 1350 रुपए बरामद किए हैं। इन पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...