आगरा, जून 8 -- शहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों से ताश की गड्डी, दो हजार रुपये की नकदी बरामद की है। गिरफ्तार जुआरियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया कि शुक्रवार की शाम नगला थान के समीप पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई की। पुलिस को देख जुआरियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जुआ खेलते हुए केशव पुत्र नैनसुख, भूप सिंह पुत्र लालाराम, अशोक कुमार पुत्र चरन सिंह, राजकुमार पुत्र श्रीराम, अशोक पुत्र शंकर सिंह, नरेश पुत्र अयोध्या निवासीगण नरौली कासगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...