आगरा, मई 26 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे लाइन किनारे जमे जुआ के फड़ पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। पुलिस को देख जुआरियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस ने फड़ व तलाशी के दौरान जुआरियों से 33 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। जुआरियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह भाटी ने बताया कि रविवार को शहर कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि रेलवे लाइन के किनारे जुआ का फड़ जमा हुआ है, जहां जुआरी हजारों रुपये के वारे न्यारे कर रहे हैं। सटीक जानकारी पर इंस्पेक्टर ने हमराहों के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी। अचानक पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जुआ खेल रहे जुआरी अवधेश कुमार...