अमरोहा, सितम्बर 15 -- हसनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआ हो रहा है। रविवार को इससे संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जंगल में दबिश डाली तो वास्तव में जुआ हो रहा था। पुलिस को देखकर जुआरी भाग निकले। मौके से सात बाइक कब्जे में ली गई हैं। आरोपियों की शिनाख्त करने के संग कानूनी कार्रवाई की जा रही है। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलामपुर-लुहारी खादर के नजदीक जंगल में जुआ खेलने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में कई लोग जुआ खेलते दिखाई दे रहे थे। ताश के संग नोटों की गड्डी भी दिखाई दे रही थीं। वीडियो वायरल होने से पुलिस की फजीहत हुई तो रविवार शाम आनन-फानन में छापा मारा गया। पहले से ही सतर्क जुआरी पुलिस को देखकर भाग निकले। पुलिस ने मौके से सात बाइक पकड़ी हैं, जिन्हें कोतवाली लाया गया है। नंबर के आधार...