कोडरमा, अक्टूबर 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में आगामी त्योहारों एवं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ऋतुराज एवं पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने मजिस्ट्रेटों और सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा, निगरानी, अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। आगामी त्योहारों और चुनाव के मद्देनज़र सभी अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था सुनिश्चित करें और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। विशेष रूप से उन्होंने भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने और अवैध शराब की बिक्री, भं...