बोकारो, अगस्त 2 -- बोकारो। माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोरा में संचालित जुआ अड्डा में शुक्रवार रात साढ़े 12 बजे लुट की घटना के क्रम में अपराधियों ने गोली मारकर 40 वर्षीय मंटू दास की हत्या कर दी। लुट व हत्या की घटना को अंजाम देकर दो बाइक से आए चार नकाबपोश अपराधी फरार हो गए। खून से लथपथ मंटू को साथ मौजूद दोस्तो ने तत्काल बीजीएच लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। माराफारी पुलिस के अनुसार मृतक सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के गुमला कालोनी का रहने वाला है, जो चास के रहने वाले कई दोस्तों के साथ घटना की रात सेक्टर 12 मोड़ पर खाना पीना किया, फिर बांसगोरा पहुंचकर जुआ खेल रहा था। इस क्रम में बाइक सवार चार नकाबपोश आकर हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे। जब मृतक ने सोने का चेन छीनने से रोका तो हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी, ज...