बोकारो, अगस्त 13 -- बोकारो, प्रतिनिधि। माराफारी के बांसगोड़ा स्थित जुआ अड्डा में लुट के दौरान हत्या की घटना में शामिल पांच आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता इंस्पेक्टर मोहम्मद आजाद खान नवीन सिंह सुभाष चंद्र सिंह के नेतृत्व वाली एसआईटी ने गिरफ्तारी के साथ लुट के दौरान हुए इस ब्लाइंड मर्डर केस का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर दिया है। एसआईटी ने गिरफ्तार बीरबल कुमार सिंह, शेखर प्रजापति, प्रमोद कुमार धर, सूरजदेव सिंह, कृष कुमार के पास से घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, दो बाइक, लुटा गया चांदी का चेन व नगद बरामद किया है। इसके अलावा पेटरवार वाइन शॉप लूट कांड में प्रयुक्त रेनकोट व कपड़े भी बरामद किए गए हैं। एसपी हरविंदर सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। कहा क...