चतरा, सितम्बर 6 -- चतरा, संवाददाता। वशिष्ठ नगर थाना पुलिस के द्वारा अवैध जुआ अड्डा पर छापामारी कर पैसा, बाईक, ताश पता एवं अन्य अन्य सामान को बरामद किया है। इस दौरान एक जुआरी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ट नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समीप जंगल झाड़ी से घिरे मैदान में अवैध जुआ का खेल रहे लोगों पर किया गया। गिरफ्तार युवक सोनु चौधरी है जो बारा गांव का ही रहने वाला है। घटनास्थल से पुलिस ने दस बाईक, 9100 रूपया, चटाई, दो रजिस्टर, पानी पीने वाला जार, दो पासबुक, छ: बंडल ताशपति बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...