अररिया, अक्टूबर 10 -- दशहरा बीतते ही रानीगंज में परवान चढने लगा जुए का खेल रानीगंज में कई जगहों पर रातभर सजती है जुआ की महफिल देर रात तक शराब व जुआ का होता है खेल लोगों का आरोप: पुलिस की उदासीनता से रानीगंज में फल फूल रहा जुआ का खेल रानीगंज। एक संवाददाता दशहरा पर्व बीतते ही प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर जुए की महफिल सजने लगी है। सुनसान जगहों पर रातभर जुए का खेल चल रहा है। यही नहीं जुए के खेल में शराब का भी दौर चलता है। रातभर महफिल सजती है और लोग हर रात लाखों रुपये जुए में हार जीत होती है। खास बात यह कि जुआ के खेल खेलने वाले को पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। रानीगंज के गितवास व हांसा पंचायत में जमकर जुए का खेल हो रहा है। जुए खेलने वाले एक व्यक्ति ने बेवाकी से बताया कि वे लोग हर साल जुए का खेल लगाते हंै जो दशहरा से लेकर छठ पर्व तक चलता ह...