रामपुर, जून 21 -- क्षेत्र के गांव मोतीपुरा निवासी शंकर पुत्र रुपकिशोर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बीते 19 जून की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपनी भाभी दानवती और भतीजी शीतल के साथ खेत पर काम कर रहा था। पास ही पेड़ के नीचे गांगन-नगली निवासी नाजिम, फरमान, यासीन और खलील ताश के पत्ते खेल रहे थे और आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। शंकर ने बताया कि जब उसने और उसकी भाभी ने उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया तो सभी ने शंकर के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव के लिए आई उसकी भाभी और भतीजी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पीड़ित शंकर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...