पीलीभीत, अक्टूबर 24 -- पीलीभीत। जुआ पकड़ने गए कोतवाली के हेड कांस्टेबल की भीड़ ने पिटाई कर दी। हेड कांस्टेबल घायल हो गया। हेड कांस्टेबल ने कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सदर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल रामबदन यादव ने गुरुवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि 21 अक्तूबर को वह पवन मोबाइल टू पर बाइक ड्यूटी कर रहा था। ड्यूटी ठेका चौकी क्षेत्र में थी। वह क्षेत्र में गश्त कर रहा था। इसी दौरान शाम चार बजे ठेका चौकी क्षेत्र के मोहल्ला शेर मोहम्मद के पीलीभीत पब्लिक स्कूल के पास पहुंचने पर तीन-चार लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। झगड़े कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस पर आरोपी उग्र हो गए और उससे अभद्रता करने लगे। जब उसने विरोध किया तो आरो...