एटा, अक्टूबर 25 -- यूपी के एटा में पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई है। ग्रामीणों के दबाव और विरोध को देखते हुए जुआरियों को छोड़ना पुलिस के लिए भारी पड़ गया। साथ ही आरोप है कि थाना पुलिस ने इस मामले की जानकारी अपने उच्चस्थ अधिकारियों को नहीं दी। अब एसएसपी ने राजा का रामपुर थाना प्रभारी और दो दरोगाओं समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पुलिसकर्मियों की लापरवाही की जांच सीओ को सौंपी गई है। उधर, जुआरियों को छुड़ाने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो गांव अंगदपुर का बताया गया। सामने आया कि राजा का रामपुर पुलिस ने गांव में दबिश देकर कुछ जुआरियों को पकड़ा। इसी दौरान भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और जुआरियों को...