चतरा, अक्टूबर 14 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि। हंटरगंज पुलिस ने रविवार की देर शाम डुमरी गांव में छापामारी अभियान चलाकर जुआ खेलते चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगो में डुमरी गांव के प्रवीण कुमार, योगेंद्र कुमार, बेला गांव के सुरेंद्र यादव और इंद्रदेव प्रसाद शामिल हैं। सभी को चतरा जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि क्षेत्र में जुआ किसी भी हाल में नही होने दिया जाएगा। जुआरियों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा। जुआ खेलते पकड़े जाने पर सीधा जेल भेजा जाएगा। छापामारी अभियान में पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...