छपरा, सितम्बर 15 -- अमनौर । अमनौर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सलखुआं बिशुनपुरा स्थित जुए के अड्डे पर छापेमारी कर जुआ खेलते पांच लोगों को धर दबोचा । जुए के अड्डे से ताश के गड्डी व 09 हजार 600सौ रुपये नकद बरामद किये गये हैं। पुलिस ने बताया गिरफ्तार जुआरियों में स्थानीय थाना के लखने निवासी कपिल कुमार सिंह व ओमप्रकाश साह , सलखुंआ बिशुनपुरा निवासी विक्रम सिंह, धरहारा कला के अशोक महतो व खैरा थाना के अभिशेक कुमार सिंह का नाम शामिल है ।सोमवार को थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।उसने बताया स्थानीय लोगों से हमेशा शिकायत मिल रही थी कि इस जगह हमेशा जुआ खेला जाता है । असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता है । सूचक के बताये स्थल पर छापे...