नई दिल्ली, जून 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और कनाडा के शीर्ष नेताओं के बीच होने वाली बैठक एक-दूसरे की चिंताओं को समझने और संबंधों को फिर से स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पिछले सप्ताह कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का फोन आया था। इस दौरान उन्होंने पीएम को जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया। इस दौरान दोनों नेताओं को भारत-कनाडा संबंधों पर विचार करने का अवसर मिला। भारत और कनाडा जीवंत लोकतंत्र हैं, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और लोगों के बीच जीवंत संबंधों से बंधे हैं। जैसवाल ने कहा कि भारत का मा...