लखनऊ, अक्टूबर 7 -- 90% जंक्शन बॉक्स खुले पड़े, किसी भी वक्त हो सकता है बड़ा हादसा ठेकेदार मेंटेनेंस के नाम पर उड़ा रहा करोड़ों लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी की जी-20 रोड इन दिनों अंधेरे में डूबी है। करोड़ों की लागत से बनाई गई यह सड़क अब हादसों को दावत दे रही है। इसकी तमाम स्ट्रीट लाइटें बिल्कुल बंद हैं। 90 प्रतिशत जंक्शन बॉक्स भी खुले पड़े हैं। इनसे बिजली के तार लटक रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार एलडीए के इंजीनियर व ठेकेदार दोनों बेफिक्र हैं। एलडीए ने सड़क की मेंटेनेंस और स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव का काम एस क्यूब एसोसिएट नामक कंपनी को सौंपा था। यह अनुबंध 21 फरवरी 2025 को किया गया था, जिसकी अवधि एक फरवरी 2025 से 31 जनवरी 2026 तक तय की गई थी। इसके बावजूद न तो स्ट्रीट लाइट दुरुस्त हुई और न ही सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। ठेकेदार साल बीतन...