लखनऊ, जून 27 -- गोमती नगर विस्तार में गोमती के किनारे बनी जी-20 रोड अब खतरे की जद में आ गई है। सिंचाई विभाग की ताजा सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, पिपराघाट- ब्रिज से 3.5 किलोमीटर लंबे सुरक्षा तटबंध की ढाल कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे बारिश में सड़क धंसने की आशंका है। विभाग ने एलडीए को इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट भेजते हुए तत्काल सुधार कार्य के लिए 9.06 करोड़ रुपये की मांग की है। सिंचाई विभाग के अनुसार, सड़क के नीचे नदी की ओर की ढाल पर बोल्डर चिनाई (पत्थर पिचिंग) और वर्षा जल निकासी सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। पूर्व के वर्षों में हुई बारिश में मिट्टी खिसकने, नालियों के टूटने और बोल्डरों के बह जाने से तटबंध की संरचना कई जगह खोखली हो चुकी है। सिंचाई विभाग ने साफ लिखा है कि यदि 9.06 करोड़ की यह मरम्मत योजना तुरंत लागू नही...