लखनऊ, जुलाई 19 -- गोमती नगर विस्तार में जी-20 रोड के पास एलडीए की 15 एकड़ अर्जित भूमि पर अवैध रूप से निजी क्रिकेट एकेडमी चल रही थी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को निरीक्षण पर निकले तो इसकी जानकारी मिली। उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद टीम ने पांच घंटे में अभियान चलाकर अवैध क्रिकेट एकेडमी समेत अन्य कब्जे हटवाए। एलडीए के मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष ने शनिवार को जी-20 रोड से गोमती नदी के मध्य स्थित ग्राम उजरियांव की अर्जित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर निजी क्रिकेट एकेडमी व अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित मिलीं। साथ ही कुछ स्थानों पर बाउन्ड्री बनाकर अवैध कब्जे किए गए थे। उपाध्यक्ष ने ले-आउट व सैटेलाइट इमेज से मिलान कराकर सभी अवैध कब्जे चिह्नित किये और तुरंत कार्रवाई करने क...