लखनऊ, सितम्बर 13 -- जी-20 रोड पर चलती फॉर्च्यूनर का गेट खोलकर स्टंट करने वाले दो युवकों को गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवकों को शुक्रवार को चलती फॉर्च्यूनर का गेट खोलकर स्टंट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इंपेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी के मुताबिक स्टंट करने वाले विकासनगर निवासी हरिंदर चौहान व विकासनगर के ही आकाश त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवकों ने स्टंट कर खुद के साथ दूसरों की जान को खतरे में डाला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...