निघासन (लखीमपुर), मई 27 -- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से प्रेम-प्रसंग का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला को अपने देवर से प्यार हो गया। महिला के तीन बच्चे हैं। प्रेमी देवर भी शादीशुदा है। पति को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने आपत्ति जताई। इस पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया। पति ने पत्नी के प्रेमी यानी अपने ताऊ के बेटे को भी समझाया, लेकिन दोनों ही मानने को तैयार नहीं हुए। दोनों की प्रेम कहानी से दुखी होकर पति ने पंचायत बुलाई। भरी पंचायत में पति ने अपने चचेरे भाई के हाथों में अपनी बीवी का हाथ सौंप दिया। बोला, जा जी ले अपनी जिंदगी। साथ ही दोनों की शादी का भी ऐलान कर दिया। वहीं जब इस बात की जानकारी प्रेमी की पत्नी को लगी तो वह भी नाराज हो गई और अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई। मामला निघानसन क्षेत्र का है। झारखंड के खरबनी निव...