पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि जी राम जी संशोधन बिल में कई नई सुविधा लाई गई है। इस नईं बिल में 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जी राम जी संशोधन नए बिल में वेतनभोगी श्रमिक अब कृषि कार्यों में होने के बावजूद 60 दिन के भुगतान के हकदार होंगे। पहले मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्र के वेतनभोगी श्रमिकों को कृषि कार्य जैसे बुआई कटाई में भागीदारी की मनाही थी। उन्होंने कहा कि जी राम जी के नये बिल में श्रमिकों को साप्ताहिक या अर्ध मासिक तौर पर भुगतान होगा। पहले मनरेगा में कार्य योजना के पूर्ण होने के बाद ही भुगतान का प्रावधान था। उन्होंने कहा कि नए संशोधन बिल में बायोमैट्रिक द्वा...