शाहजहांपुर, जनवरी 11 -- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने जी राम जी योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने और उनकी आय में बढ़ोतरी के उद्देश्य से शुरू की गई है। योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक स्थिरता को मजबूती मिलेगी। जी राम जी योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को मिलने वाले सुनिश्चित रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। इसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिससे ग्रामीण परिवारों की सालाना आय में इजाफा होगा। योजना से मजदूरों और छोटे किसानों को नियमित रोजगार मिलने की संभावना बढ़ेगी। योजना में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रावधान किए गए हैं। फसल की बुव...