अमरोहा, जनवरी 5 -- हसनपुर, संवाददाता।विकसित भारत जी राम जी योजना के तहत वर्ष में काम की अवधि 100 से बढ़ाकर 125 वर्ष करने का राष्ट्र सेवी संगठन ने स्वागत किया है। हालांकि, सरकारी योजनाओं में कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गहन जांच-पड़ताल के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। रविवार को नगर के अमरोहा अड्डे पर आयोजित गोष्ठी राष्ट्र सेवी संगठन के संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत जी राम जी योजना द्वारा ग्रामीण रोजगार के दिन की सीमा सौ दिन से बढ़कर एक सौ पच्चीस दिन किए जाना अच्छा निर्णय है। मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा। मांग करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मजूदरों को समय पर काम व मजदूर मिले। योजना में भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म किया जाए। उम्मीद जताई कि योजना के तहत गांव में रोजगार मिलने से रोजगार...