रांची, दिसम्बर 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने जी राम जी योजना के संबंध में कांग्रेस पार्टी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह योजना विकसित भारत अभियान में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाली है। मनरेगा में जहां 100 दिन रोजगार की बात थी, वहीं अब जी राम जी ने रोजगार के दिन को बढ़ाकर 125 कर दिया गया है। इतना ही नहीं काम नहीं मिलने की स्थिति में सरकार द्वारा ग्रामीण मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान किया गया है। लेकिन कांग्रेस पार्टी को मजदूरों को ज्यादा काम मिलना और बेरोजगारी भत्ता को अनिवार्य किया जाना बर्दाश्त नहीं है। आदित्य साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा को भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया था। मजदूरों की जगह मशीनों से काम कराकर मजदूरी के न...