चतरा, जनवरी 1 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। मनरेगा के स्थान पर प्रस्तावित विकसित भारत ग्रामीण रोजगार एवं आजीविका गारंटी विधेयक 2025 योजना को लेकर कांग्रेस एवं झामुमो द्वारा किए जा रहे विरोध पर भाजपा के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष खगेश्वर साहू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विपक्ष पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना तथ्य जाने राजनीतिक रोटी सेंकी जा रही है। उन्होंने कहा कि वीबी जी राम जी योजना का उद्देश्य ग्रामीण रोजगार को समाप्त करना नहीं, बल्कि उसे और अधिक पारदर्शी, प्रभावी और तकनीक आधारित बनाना है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...