रांची, जनवरी 21 -- खूंटी, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी खूंटी जिला के तत्वावधान में गुरुवार को भाजपा कार्यालय सभागार, खूंटी में वीबी जी-राम-जी अधिनियम 2025 को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि कार्यशाला दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद उपस्थित रहेंगे। आनंद कुमार ने कहा कि यह अधिनियम ग्रामीण क्षेत्रों में 125 दिनों के रोजगार की गारंटी, श्रमिकों को सशक्त बनाने और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...