आरा, दिसम्बर 26 -- मुखिया प्रियंका देवी ने नई योजना की बारीकियों से ग्रामीणों को कराया रू-ब-रू जगदीशपुर, निज संवाददाता। भारत सरकार की ओर से पारित ऐतिहासिक विकसित भारत-रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन (जी राम जी 2025) को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भोजपुर की बरनाव पंचायत में विशेष ग्राम सभा मुखिया प्रियंका देवी की अध्यक्षता में की गई। ग्रामीणों को बताया गया कि अब मनरेगा का स्थान नया कानून जी राम जी ने ले लिया है। ग्राम सभा की पूरी कार्यवाही, फोटो और वीडियो को पंचायत निर्णय एप पर रियल टाइम अपलोड किया गया। ग्रामीणों ने भी अपनी जिज्ञासाएं रखीं, जिनका मौके पर समाधान किया गया। योजनाओं की पारदर्शिता और लाभ पर जोर दिया गया। ग्राम सभा में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। मौके पर पंचायत सचिव पासवान, रोजगार सेवक...