बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- 6 माह के अंदर नये नियम के अनुसार बनानी होगी स्कीम साल में पंचायत स्तर पर जॉब कार्डधारियों को मिलेगा 125 दिन काम फोटो: मजदूर: मनरेगा(अब वीबीजी राम जी)से तैयार खेल मैदान। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का नाम अब विकसित भारत रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) हो गया है। इसे वीबीजी राम जी कहा जाता है। इस योजना से अब मजदूरों को साल में 125 दिन काम मिलेगा। नये गाईडलाइन के अनुसार राज्य सरकार को छह माह के भीतर विशेषता आधारित स्कीम बनानी होगी। केन्द्रीय रूप से प्रायोजित स्कीम के रूप में ही कार्यान्वित किया जाएगा। जलसंचय की योजनाओं को प्राथमिकता देनी होगी। वित्तीय दायित्व यानि निधि बंटवारा केन्द्रीय सरकार और राज्य सरकार के बीच 60-40 का होगा। विकसित ग्राम पंचायत ...