हरदोई, दिसम्बर 18 -- हरदोई। लोकसभा में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के स्थान पर विकसित भारत जी राम जी (विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण) को लेकर लाया गया बिल पास हो चुका है। राज्यसभा में बिल के पास होने के बाद रोजगार गारंटी अधिनियम के स्थान पर ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना से लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इस पूरी कवायद के पूरा होने और मनरेगा के स्थान पर विकसित भारत जी रामजी योजना के लागू होने से पहले मनरेगा पर असर पड़ना शुरू हो गया है। शासन स्तर से मनरेगा के अंतर्गत नए कार्यों को शुरू न करने के संकेतों के बाद जनपद के अधिकारियों ने मनरेगा से संबधित सभी गतिविधियों को लगभग रोक दिया है। गुरुवार को जनपद में एक भी नया मस्टर रोल नहीं जारी किया गया। पूर्व में जारी लगभग चार हजार से अधिक मस्टर रोल पर 31630 श्रमिक काम कर रहे हैं।...